25 जून, 2012

कराची के कंट्रोल रूम से भारत में फैला रहा था तबाही

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पुलिस के हत्थे चढ़े मुंबई हमले के आरोपी सैयद जबीउद्दीन उर्फ अबु जुंदल ने पूछताछ में माना है कि है उसकी 26/11 के हमले में अहम भूमिका थी। पुलिस से पूछताछ में उसने माना है कि मुंबई हमले के मास्टर माइंड जकीउर रहमान लखवी के साथ उसने काम किया था। सैयद जबीउद्दीन उर्फ अबु जुंदल ने यह भी माना है कि मुंबई हमले के समय वह कराची में लश्कर के कंट्रोल रूम में मौजूद था और हमले को अंजाम दे रहे आतंकियों को निर्देश दे रहा था। कोर्ट ने जबीउद्दीन को पांच जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
महाराष्ट्र के बीड के रहने वाले इस आतंकी का पूरा नाम सईद जबीउद्दीन उर्फ जबी अंसारी है। यह मुंबई के 26/11 आतंकी हमले का आरोपी है। इस पर कसाब को हिन्दी सिखाने का भी आरोप है। इसे हथियारों का सौदागर भी बताया जाता है। इसके हथियार पूरे देश में सप्‍लाई किए जाते थे। जब पुलिस इसके पीछे पड़ी तो यह बांग्लादेश भाग गया था।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार