19 सितंबर, 2009

असम की जमीन पर बांग्लादेश का कब्जा

असम के राजस्व मंत्री भूमिधर बर्मन ने शनिवार को कहा कि राज्य की 499.79 एकड़ जमीन पर बांग्लादेश ने अवैध कब्जा कर रखा है। बर्मन ने कहा कि बांग्लादेश की ओर से कब्जे में ली गई जमीन धुबरी और करमगंज जिले में है।

मंत्री ने बताया कि धुबरी जिले के मनकाचर सब-डिवीजन के तहत गोरोईबारी इलाके की 189.06 एकड़ जमीन पर बांग्लादेश ने अवैध कब्जा कर रखा है।

इसके अलावा करीमगंज जिले के पल्लातोल चाय बागान की 299 एकड़ जमीन और प्रमोदनगर चाय बागान की 11.73 एकड़ जमीन पर भी बांग्लादेश का अवैध कब्जा है।

बमर्न ने कहा कि 1948 में जब बांग्लादेश ‘पूर्वी पाकिस्तान’ था, उस वक्त से ही जमीन पर उसका कब्जा बरकरार है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद पड़ोसी देश ने ये जमीन असम को नहीं सौंपी है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार