24 जून, 2012

उप्र निकाय चुनाव: 17 जिलों में मतदान शुरू

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण के तहत कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच रविवार सुबह 131 निकायों के विभिन्न पदों के लिए 17 जिलों में मतदान शुरू हो गया।

पहले चरण के तहत रनिवार को सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बदायूं, हाथरस, फिरोजाबाद, इटावा, फरुखाबाद, ललितपुर, हमीरपुर, फतेहपुर, छत्रपति शाहूजी महाराज नगर, वाराणसी, गोंडा, बस्ती, देवरिया और बलिया जिलों में सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान जारी है।
मतदान प्रक्रिया शाम छह बजे तक चलेगी। मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदाता कतार में लगकर उत्साह से मतदान कर रहे हैं। करीब 66 लाख मतदाता महापौर, निकाय अध्यक्ष और वार्ड अध्यक्ष (पार्षद) पदों के लिए मैदान में उतरे। 14,506 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद करेंगे।
मतदान के लिए सभी 17 जिलों में 2,359 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पहले चरण के तहत ही लखनऊ में भी पहले 24 जून को ही मतदान होना था लेकिन प्रतियोगी परीक्षाओं के कारण वहां 23 जून को मतदान कराया गया।
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए चार चरमों में चार जुलाई तक मतदान होना है। मतगणना का काम सात जुलाई को होगा।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार