08 मई, 2012

अंडरवियर बम से विस्फोट की साजिश नाकाम

अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने ओसामा बिन लादेन की बरसी के मौके पर अमेरिका जाने वाले एक विमान को उड़ाने की अल-कायदा की साजिश को नाकाम करने का दावा किया है.
सीआईए ने इस साजिश को अंजाम देने के लिए यमन में बनाए गए बेहद खतरनाक अंडर-वियर बम को विमान तक पहुंचाए जाने से पहले ही खोज निकाला.
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के मुताबिक यमन में बरामद विस्फोटक अत्याधुनिक अंडर-वियर बम है, जिसका इस्तेमाल अमेरिका जाने वाली किसी उड़ान में किया जाना था.
ऐसे ही एक बम का इस्तेमाल 2009 में क्रिसमस के मौके पर डेट्रॉयट के ऊपर से गुजर रहे एक विमान में किया गया था, लेकिन वो बम फट नहीं पाया था.
अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक यमन में बरामद बम का डिजाइन बिलकुल नया है और इसे बनाने में किसी भी धातु का इस्तेमाल नहीं किया गया है. यही वजह है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई इस बात की जांच कर रही है कि क्या ये बम एयरपोर्ट की सुरक्षा जांच को पार कर सकता है?

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार