08 दिसंबर, 2009

माले ने मनमोहन और बादल का पुतला फूंका

लुधियाना में बिहारी मजदूरों पर हुए हमले के खिलाफ भाकपा (माले) के राज्य व्यापी प्रतिवाद दिवस के मौके पर वैशाली चौक पर सोमवार को एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का पुतला दहन किया गया। नुक्कड़ सभा का सम्बोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि देश के किसी भी राज्य के विकास के पीछे बिहारी श्रम का महत्वपूर्ण योगदान है, फिर भी बिहारियों को राज्य से बाहर अपमानजनक जिन्दगी तथा आए दिन मारपीट और जुल्म का शिकार होना पड़ रहा है। माले नेताओं ने कहा कि अगर बिहारी सांसदों में जरा भी आत्म सम्मान है तो वे तुरन्त इस्तीफा दें। वक्ताओं में विन्देश्र्वरी मंडल एवं रूपेश प्रमुख थे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार