21 अगस्त, 2009

कांग्रेस के अंदर गुट होना गलत नहीं: राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने राज्यों में कांग्रेस में गुटबाजी को लगभग स्वीकारते हुए कहा कि यह पार्टी के लिए अच्छी बात है।
गांधी ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में ‘एनएसयूआई’ की चुनावी प्रक्रिया में गुटीय आधार पर हो रही जोड़तोड़ के बारे में पूछे जाने पर यह टिप्पणी की।
उन्होंने कहा, “जितने अधिक दृष्टिकोण होंगे उतना ही पार्टी के लिए अच्छा है।” जहां तक सवाल चुनाव का है तो जिसके पास ज्यादा समर्थन होगा वही चुनकर आएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को विचारधारा के आधार पर कोई राजनीतिक दल शिकस्त नहीं दे सकता है। उसे शिकस्त मिलती है तो विचारधारा की अनदेखी के कारण।
उन्होंने कहा कि योजनाओं एवं कार्यक्रमों के मामले में कांग्रेस सरकारों का कोई जवाब नहीं है। उत्तरप्रदेश जैसे बड़े राज्य में लोकसभा चुनावों में उसे मिला समर्थन उसके कार्यक्रमों को मिली सफलता का प्रमाण है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार