06 अगस्त, 2009

न्यूजीलैंड के टोंगा तटीय इलाके में फेरी डूबी, 33 लापता

न्यूजीलैंड के टोंगा तटीय इलाके में एक फेरी के दक्षिणी प्रशांत में डूब जाने के बाद से 33 लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है। बचावकर्मी सभी का पता लगाने में जुटे हैं।
न्यूजीलैंड के बचाव संयोजन केंद्र के प्रवक्ता नेविल ब्लैकमोर ने कहा कि फेरी ‘पता नहीं कैसे’ बहुत तेजी से डूब गई।
उन्होंने बताया कि फेरी पर 45 यात्री और चालक दल के 30 सदस्य सवार थे। फेरी टोंगा की राजधानी नुकुअलोफा से उत्तर-पूर्व की ओर डूबी।
ब्लैकमोर ने बताया कि 42 लोगों को बचा लिया गया।
उन्होंने कहा‘हम समझते हैं कि सिर्फ आठ जीवनरक्षक नावें थीं, अब हम लोगों को पानी में तलाश रहे हैं।’

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार