11 अप्रैल, 2013

घूस लेने के मामले में एक साथ 35 पुलिसकर्मी सस्‍पेंड

महाराष्ट्र अंतर्गत कुर्ला के नेहरू नगर थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा घूस लेने का मामला प्रकाश में आने के बाद महाराष्‍ट्र सरकार ने 35 पुलिस कर्मियों को निलंबित करने का आदेश दे दिया है और एसीपी को इस मामले की जांच करने के लिए कहा गया है। स्टिंग आपरेशन करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता कासिम खान(47) का कहना है कि पुलिसवालों ने ठक्‍कर बप्‍पा शरणार्थी शिविर में ए‍क इमारत को न ढहाने के लिए पैसे लिए हैं। कासिम का एक दोस्‍त नगर निगम से अनुमति लिए बिना कैंप में बने अपने घर का निर्माण करवा रहा था। उसे इसके लिए नगर निगम ने नोटिस भी दी पर उसने इसे नजरअंदाज कर दिया। वीडियों में दिखाया गया है कि वरिष्‍ठ पुलिस इंस्‍पेक्‍टर से लेकर कांस्‍टेबल तक को लगभग 45000 रूपये बतौर घूस दिये गये हैं। 
कासिम के अनुसार  उसने इसकी शिकायत पुलिस आयुक्‍त और भ्रष्‍टाचार विरोधी ब्‍यूरो से की, लेकिन कोई सुनवाई न किये जाने के बाद उसने फरवरी 2013 में बांबे हाई कोर्ट में घटना के संबंध में जनहित‍ याचिका दायर की। पुलिस कर्मियों द्वारा रिश्‍वत लेने का यह मामला ऐसे समय में प्रकाश में आया जब ठाणे में ए‍क इमारत के गिरने से 74 लोगों के मरने का मामला अभी तक लोग भू‍ले नहीं है। अब देखने वाली बात यह होगी सरकार इस मामले को कैसे लेती है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार