23 सितंबर, 2009

अलर्ट के बाद रेलवे ने सुरक्षा बढ़ाई

केंद्र की ओर से जारी अलर्ट के बाद रेलवे ने मंगलवार को कहा कि त्योहारों के मौसम में रेल सम्पत्ति को आतंकवादियों की ओर से निशाना बनाए जाने की संभावना के मद्देनजर रेलवे सभी जरूरी कदम उठा रहा है।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एसएस खुराना ने कहा कि सभी संबद्ध अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है और हमने सभी जरूरी कदम उठाए हैं। सभी ट्रेनों की अच्छी तरह से जाँच परख की जाएगी।

गृह मंत्रालय ने सोमवार को पश्चिम बंगाल सरकार को सर्तक किया कि आतंकवादी रेलवे की सम्पत्ति को बम विस्फोट से निशाना बना सकते है और दुर्गा पूजा त्योहार के दौरान कार बम विस्फोट कर सकते हैं।

रेलवे ने इस समय कई पूजा स्पेशल ट्रेने पेश की है और इसके मद्देनजर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि कुछ ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार