22 सितंबर, 2009

गंगा पार के हाईस्कूलों में हेडमास्टर नहीं

भागलपुर के गंगापार नवगछिया अनुमंडल में लगभग 30 हाईस्कूल व प्लस टू इन्टर स्तरीय उच्च विद्यालयों में एक भी हेडमास्टर नहीं हैं। सभी हाईस्कूलों में प्रभारी प्रधानाध्यापक से काम चलाया जा रहा है। पूर्व के अधिकांश प्रधानाध्यापक सेवानिवृत्त हो चुके हैं जबकि कुछ का तबादला हो गया है। इस कारण इन विद्यालयों में पठन-पाठन सहित विभागीय कामकाज निपटाने में बाधा आ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी मासिक वेतन को लेकर है। क्योंकि भुगतान का अधिकार न होने के कारण शिक्षकों को 30 से 40 किलोमीटर की दूरी तय कर भागलपुर स्थित मारवाड़ी पाठशाला आना पड़ता है। जहां प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव या अन्य प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षर कराने के बाद ही वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू होती है। इसको लेकर जहां विभागीय अधिकारियों के प्रति शिक्षकों में रोष बढ़ता जा रहा है वहीं पठन-पठान भी प्रभावित हो रहा है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार