04 दिसंबर, 2009

लुधियाना-दिल्ली हाईवे पर हंगामा

उप्र और बिहार के मजदूरों ने आज लुधियाना-दिल्ली हाईवे को सिर पर उठा लिया। बड़ी संख्या में मजदूर सुबह हाईवे पर उतर आए और जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। समाचार चैनलों पर जारी खबरों के मुताबिक मजदूरों को काबू करने के लिए भारी तादाद में घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई, लेकिन हालात काबू में नहीं आ पाए। स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन ने फोकल प्वाइंट और शिमलापुरी समेत पाँच थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है। डिवीजन 6, 7 और सुनेवाल में भी कर्फ्यू लागू किया गया है। समाचार लिखे जाने तक हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही बंद थी। मजदूर किस बात को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, यह अभी पता नहीं चल सका है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार