19 जुलाई, 2010

रिलायंस लाइफ में नौकरियों की बहार

अपनी विस्तार योजना के तहत अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस लाइफ चालू वित्त वर्ष में 3,000 बिक्री प्रबंधकों की नियुक्ति करेगी।
साथ ही कंपनी ने 1.5 लाख बीमा एजेंटो की नियुक्ति की भी योजना बनाई है। रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के अध्यक्ष एवं कार्यकारी निदेशक मलय घोष्ा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में हम अपने कर्मचारियों की संख्या में 20 फीसदी की वृद्धि करने जा रहे है। 2010-11 के पहले तीन माह में हम 2000 बिक्री प्रबंधकों की नियुक्ति कर चुके है। आगामी महीनों में हम 1000 और बिक्री प्रबंधकों की नियुक्ति करेंगे। इससे कंपनी के कर्मचारियों की संख्या बढकर 18000 हो जाएगी। इसके साथ ही बीमा कंपनी अपने सलाहकारो की संख्या भी बढाने जा रही है। कंपनी इस साल डेढ लाख बीमा सलाहकारो की नियुक्ति करेगी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार