22 नवंबर, 2009

खुद को कम न आँकें छोटे अखबार-राष्ट्रपति

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने मझौले एवं छोटे अखबारों से कहा है कि प्रसार के लिहाज से वे भले ही कम हों, लेकिन आजादी से लेकर लोकतंत्र को मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका रही ह

श्रीमती पाटिल ने उनसे मिलने गए मझौले एवं छोटे अखबारों के सौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से यह बात कही। उन्होंने कहा आप अपने को छोटा न समझें। अब भ्रूण हत्या और आतंकवाद के खात्मे तथा सर्वशिक्षा अभियान में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।

प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को मझौले और छोटे अखबारों की समस्याओं से अवगत कराया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार