20 नवंबर, 2009

अफगानिस्तान में बम धमाके, 23 मरे

अमेरिका के नेतृत्व में युद्ध के नौ वर्ष बाद हामिद करजई के राष्ट्रपति पद पर दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही अफगानिस्तान में शुक्रवार को हुए बम हमलों में 23 लोगों की मौत हो गई।

करजई के गुरुवार को पाँच वर्ष के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद हुए हमलों में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। करजई ने देश में शांति लाने और पाँच वर्ष के भीतर विदेशी बलों से सुरक्षा का जिम्मा लेने की कोशिश करने का प्रण किया है।

दक्षिण पश्चिमी प्रांत फराह की राजधानी में मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें 15 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि पूर्व में सड़क किनारे हुए एक अन्य विस्फोट में तीन नागरिकों की मौत हो गई।

आत्मघाती हमलावर ने फराह प्रांत के गवर्नर के आवास के पास हमला किया जिससे इलाके के आसपास की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।

गर्वनर रोहुल आमिन ने बताया कि हमलावर ने मेरे घर में मेरे कामकाजी कार्यालय के पास एक मुख्य चौराहे पर खुद को उड़ा लिया। उन्होंने बताया कि 15 व्यक्ति मारे गए हैं। आमिन ने कहा कि एक पुलिस अधिकारी को छोड़कर मारे गए अन्य लोग आम नागरिक हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा करीब 38 व्यक्ति घायल हुए हैं। करीब एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों की हालत गंभीर है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार