22 नवंबर, 2009

विस्फोट में तीन जवान शहीद, नौ जख्‍मी

झारखंड में गुमला जिले के लापू गाँव में संदिग्ध माओवादियों द्वारा रविवार को बारूदी सुरंग से किए गए विस्फोट में तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए जबकि नौ अन्य घायल हो गए।

पुलिस महानिरीक्षक वी. देशमुख ने बताया कि सुरक्षाकर्मी नक्सल विरोधी अभियान को जा रहे हैं। उनके वाहन को बारूदी सुरंग से उड़ा दिया, जिसमें सीआरपीएफ के दो कर्मी और एक चालक मारा गया।

नौ घायलों में से छह की हालत गंभीर है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। शेष की हालत खतरे से बाहर है। घायलों में से आठ अर्धसैनिक बल के हैं, जबकि अन्य विष्णुपर थाने को सहायक सब-इंसपेक्टर है।

एक अलग वारदात में पुलिस ने गिरिडीह जिले के तिंगरा गाँव की एक सड़क के नीचे बिछाई गई बारूदी सुरंग का पता लगाया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार