24 नवंबर, 2009

ओबामा अगले साल भारत आएँगे

अमेरिकी यात्रा पर गए भारत के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि भारत आज एक जीवंत जिम्मेदार विश्व शक्ति है। ओबामा ने भारत का न्योता स्वीकार करते हुए कहा कि वे अगले साल भारत की यात्रा करेंगे।

ओबामा ने कहा कि असैनिक परमाणु करार को पूरी तरह लागू करने की सिंह से किए गए हमारे वादे को मैं दोहराता हूँ। उन्होंने कहा कि मेरे और मनमोहनसिंह के बीच जलवायु परिवर्तन संबंधी वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति हुई। हम कोपनहेगन में व्यापक करार तथा राष्ट्रीय स्तर पर कदम उठाने पर सहमत हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम अगले साल होने वाले परमाणु शिखर सम्मेलन में भारत की भागीदारी की उम्मीद करते हैं।

इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने कहा कि हम सैन्य परमाणु करार को जल्द और पूरी तरह लागू करने पर सहमत हैं।

उन्होंने कहा कि परमाणु प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण से और दोहरे इस्तेमाल की प्रौद्योगिकी के निर्यात पर लगी रोक हटाने से दोनों देशो के उद्योगों के अनुसंधान के लिए अपार क्षेत्र खुलेंगे। आतंकवाद पर काबू पाने के लिए सहयोग बढ़ाने के लिए भारत और अमेरिका ने सहमति जताई।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार