20 नवंबर, 2009

दार्जिलिंग में बंद से जनजीवन बेहाल

दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की ओर से आ आयोजित 24 घंटे के बंद का साफ असर दिखाई पड़ रहा है। बंद की वजह से दार्जिलिंग हिल्स का आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बंद की वजह से दुकानें और बाजार पूरी तरह बंद हैं और सड़कों से वाहन भी नदारद हैं। हालाँकि, शैक्षिक संस्थानों और चाय बागानों को बंद से बाहर रखा गया है।

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा दार्जिलिंग गोरखा हिल काउंसिल के 6,000 से ज्यादा कर्मचारियों को स्थाई किए जाने की माँग कर रहा है ।

मोर्चे के महासचिव विमल गुरुंग ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने 17 नवंबर 2009 कर्मचारियों को स्थायी किए जाने के अपने वादे को पूरा नहीं किया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार