20 नवंबर, 2009

पूर्व केंद्रीय मंत्री शंकरानंद का निधन

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बी. शंकरानंद का आज तड़के एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि शंकरानंद चिक्कोडी सुरक्षित लोकसभा सीट से आठ बार सांसद चुने गए थे। वे इंदिरा गाँधी, राजीव गाँधी और पीवी नरसिंह राव सरकार में मंत्री भी रह चुके थे।

बोफोर्स मामले की जांच के लिए गठित संसदीय समिति की उन्होंने अध्यक्षता भी की थी। दो दिन पहले उन्हें केएलई सोसाइटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया था। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता को स्ट्रोक से भी गुजरना पड़ा था। यह 150 घंटे बाद खत्म हुआ।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार