29 अक्तूबर, 2009

जयपुर में लगी आग, 50 लोग घायल



जयपुर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के डिपो में भीषण आग लग गई है. आग इतनी भयावह की इसमें 50 लोग जख्मी हो गए हैं. जख्मी लोगों में आईओसी के 3 अधिकारी भी शामिल हैं. इन्हें सवाई माधो सिंह अस्पताल और एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मौके पर 20 एम्‍बुलेंस तैनात
जिस डिपो में आग लगी, वह जयपुर के बोंबाला इलाके में है। आग लगते ही डिपो के निकटवर्ती इलाके की बिजली काट दी गई. आग बुझाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां मौके मौजूद हैं, लेकिन आग इतनी तेज है कि दमकलकर्मियों को पास फटकने की हिम्मत नहीं हो रही है. चूंकि ये तेल डिपो है, इसलिए आशंका है कि आग अभी और फैल सकती है. ऐसी खबरें हैं कि आग से पहले धमाके हुए थे. जख्मी लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 20 एम्‍बुलेंस भी मौके पर तैनात हैं.
जयपुर के पास सांगानेर में लगी हुई है आग
जयपुर के इंडियन आयल डिपो में भयानक आग
आग की वजह से 5 की मौत 150 से ज्यादा लोग घायल

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार