01 नवंबर, 2009

आइडिया भी कूदी प्राइसवार में

दूरसंचार परिचालक आइडिया ने देशभर में प्रति सेकंड कॉल दर की योजना पेश की है। इससे मोबाइल बाजार में जारी काल दर युद्ध के और तेज होने की संभावना है।

कंपनी की ओर जारी बयान के अनुसार इस योजना को लेने वाले ग्राहक सभी स्थानीय तथा एसटीडी कॉल एक पैसे प्रति सेकंड की दर पर कर सकेंगे। इससे पहले इसी महीने आइडिया ने हिमाचलप्रदेश के ग्राहकों के लिए प्रति सेकंड का पल्स रेट पेश किया था।

आइडिया सेल्युलर के मुख्य विपणन अधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी नई प्रति सेकंड की योजना के तहत ग्राहक कई सस्ती काल दर योजनाओं में से चयन कर सकेंगे।

उन्होंने कहा नई योजना के तहत आइडिया के सभी ग्राहक स्थानीय और एसटीडी कॉल एक समान दर पर कर सकेंगे। भारती एयरटेल सहित एमटीएस तथा एयरसेल जैसे ऑपरेटर प्रति सेकंड की कॉल दर का विकल्प पेश कर चुके हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार