13 जुलाई, 2009

मदरौनी में चालू हुआ कटाव निरोधी काम

मदरौनी में कटाव का निरीक्षण लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे द्वारा कियां जानाग्रामीणों के लिए मददगार साबित हुआ है। उनसे बातचीत के बाद जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अजय नायक ने गांव में जारी कटाव रोकने के लिए व्यापक स्तर पर फ्लड फाइटिंग का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है। निर्देश के अनुरूप गांव में कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ हो गया है। मंत्री के निर्देश पर कार्यपालक अभियंता दीपनारायण मंडल ने कनीय अभियंता गणेश प्रसाद यादव को मदरौनी साइट से हटाकर राघोपुर साइट पर तैनात कर दिया है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मदरौनी को कटाव से बचाने के लिए विभाग ने सारी शक्ति झोंक दी है। कटाव निरोधी कार्य शुरू होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष साहू, महामंत्री मनोज पांडेय, मुखिया पंचानंद सिंह, मुक्तिनाथ सिंह, धर्मेश झा, पंकज सिंह ने मंत्री को धन्यवाद दिया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार