14 जुलाई, 2009

मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित

मुम्बई में पिछले दस दिनों में तीसरी बार मूसलाधार बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ।
दादर, खार, सांताक्रूज, गोरेगांव, मलाड, कांदीवली, अंधेरी, जोगेश्वरी, सोइन, वडाला, विखरोली और घाटकोपर जैसे कई निचले इलाकों में पानी भर गया है।
मौसम विभाग के अनुसार शहर में आज सुबह तक 98 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है, जबकि उपनगरों में 125 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। मूसलाधार बारिश की वजह से सुबह से सड़क, रेल और हवाई यातायात बाधित रहा। कई स्थानों पर सड़कों पर भारी जाम लगा रहा जबकि पश्चिमी रेलवे, मध्य रेलवे और हार्बर लाइन की रेलगाड़ियां निर्धारित समय से 15-25 मिनट पीछे चले रही हैं।
ऐहतियात के तौर पर कई स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक मूसलाधार बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार