25 अप्रैल, 2009

चुनाव के मद्देनजर नवगछिया में हाई अलर्ट

लोकसभा चुनाव में बाहुबलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कवायद पुलिस ने तेज कर दी है। एसपी ने शुक्रवार को पुलिस जिले में हाई अलर्ट घोषित करते हुए सभी दबंगों की हरकतों पर सख्त निगाह रखने का फरमान जारी किया है। इसके तहत कई शातिर अपराधियों को जिला बदर करने की कवायद तेज कर दी गई है। थानाध्यक्षों से कहा गया है कि वे अपने थाना क्षेत्र में जमानत पर रिहा होकर घूम रहे अपराधियों की हरकतों पर विशेष निगाह रखें। एसपी ने बताया कि नवगछिया के दोनों विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण व हिंसामुक्त चुनाव कराने के लिए कानून के दायरे में पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। मालूम हो कि नवगछिया पुलिस जिला के करीब एक दर्जन अपराधी इस समय जेल से बाहर हैं। चुनावी बयार में ये किसी न किसी प्रत्याशी के लिए वोट का जुगाड़ करने की मुहिम छेड़े हुए हैं। चुनाव पूर्व सभी अपराधियों को सलाखों के अंदर डालने का निर्देश जारी किया गया है। लाइसेंसी शस्त्रधारियों से कहा गया है कि वे अपने आ‌र्म्स को उपयोग किसी भी हालत में गलत कायरें में नहीं होने दें, अन्यथा लाइसेंसी आ‌र्म्स कहीं भी घूमता हुआ पाये जाने पर शस्त्रधारी पर आ‌र्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर शस्त्र की अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी। डीएम संतोष कुमार मल्ल ने बताया कि नवगछिया पुलिस जिला के अपराधिक इतिहास को देखते मतदान केन्द्रों के अलावा पूरे इलाके में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जा रही है। वहां के दबंगों पर भी नजर रखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार अगर किसी बूथ पर दबंगों द्वारा वोटरों को डराने या मतदान प्रभावित करने की कोई शिकायत मिलेगी तो चुनाव होने पर भी उस बूथ के मतदान को रद्द कर वहां नये सिरे से वोट कराने की सिफारिश की जाएगी। कमजोर वर्ग के वोटरों की सुरक्षा देना पुलिस-प्रशासन की प्राथमिकता है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार