26 अप्रैल, 2009

मतदान की अहमियत

भारत सेवक समाज की अनुमंडल स्तरीय नवगछिया के बिहारी अतिथि सदन में बैठक आयोजित कर सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का निश्चय किया गया। इसके लिए घर -घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें निश्चित रूप से मतदान करने के लिए पे्ररित करने का निर्णय लिया गया है। वे मतदाताओं से योग्य उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की भी अपील करेंगे।
बैठक में सचिव उपेन्द्र प्रसाद गुप्ता, संरक्षक प्रो. इसराफिल साहब, नीरज महतों, तैयब खां, दयानंद सिंह, अमरेन्द्र साह ने भाग लिया। बैठक में राष्ट्र के इस महापर्व पर प्रत्येक प्रखंड के कार्यकर्ता घर घर जाकर वोटर को मतदान की अहमियत समझायेंगे ।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार