25 अप्रैल, 2009

नवगछिया बाजार की सड़कों का बुरा हाल

नवगछिया बाजार की सड़कों का बुरा हाल है। बाजार की एक भी सड़क दुरूस्त और चलने लायक नहीं है। गोपालपुर प्रखंड को नवगछिया बाजार से जोड़ने वाली सड़क मकन्दपुर चौक होकर नवगछिया बाजार में मिलती है। इस सड़क पर चलनेवाले राहगीरों को भारी परेशानी होती है। यह सड़क गोशाला के पास संकरी है जिससे हर रोज वहां पर जाम लगा रहता है। सड़क इंटर स्कूल से एसएफसी गोदाम तक इतनी खराब है कि यात्रियों को आवागमन में काफी तकलीफ होती है। यही हाल मारवाड़ी विवाह भवन के पास मुख्य बाजार की पीसीसी सड़क का है। सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क पता ही नहीं चलता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नवगछिया के पिछड़ेपन का कारण यहां अच्छी सड़क का नहीं होना भी है। हालांकि इस समय इस अनुमंडल के कई क्षेत्रों में सड़क निर्माण व मरम्मत कार्य चल रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि दियारों की सड़कों का हाल शहर की सड़कों से भी बुरा है। गोपालपुर प्रखंड के करारी तीनटंगा से मकन्दपुर चौक तक सैदपुर होकर गुजरने वाली सड़क का निर्माण कार्य लंबे समय से बंद है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार