21 अप्रैल, 2009

गर्मी और तेज धूप से परेशानी बढ़ी

बैशाख की तेज धूप से स्थानीय किसानों, मजदूरों व राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है। यहां पूर्वाह्न 09 बजे के बाद से धूप तीखी होने से स्कूली बच्चों व अन्य लोगों को कड़ी धूप का सामना करना पड़ रहा है। तेज गर्मी के कारण किसानों को दोपहर में खलिहान पर फसल की तैयारी करने तथा खेतों में कार्य निपटाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मंगलवार को बताया कि गर्मी के कारण कुओं व तोल-तलैये का जल स्तर घटने से पेयजल आपूर्ति में लोगों को दिक्कतें हो रही हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार