23 अप्रैल, 2009

ऐम्बुलेंस की बजाय खाट पर अस्पताल

विकास को मुंह चिढ़ाता रंगरा चौक प्रखंड क्षेत्र के चापर दियारा के लोग सड़क के अभाव में रोगियों को ऐम्बुलेंस की बजाय खाट पर अस्पताल ले जाने के लिये विवश हैं। चापर दियारा, अजमा शेरमारी, बटेशपुर, भीमदास टोला, कुतरू मंडल टोला सहित कई गांव आज भी सड़क से महरूम हैं। इस संबंध में वहां की मतदाता मनीसा कुमारी ने बताया कि उनके गांव में दूसरे शहरों के अच्छे घरों के लोग रिश्ता करना नहीं चाहते हैं। लोगों को लड़कियों की शादी करने में परेशानी होती है। वर्ष 03 के 28 फरवरी को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांव को रास्ट्रीय उच्च पथ से जोड़ने के लिये प्रयास किया गया था। तत्कालीन विधायक डा. रविन्द्र कुमार राणा तथा बिहपुर के विधायक बुलो मंडल ने उसका शिलान्यास किया था। उसके तहत अजमाबाद तक सड़क बननी थी। इस योजना के तहत अ‌र्द्ध निर्मित पुलिया भी बनी किंतु यह कार्य उससे आगे नहीं बढ़ पाया। सड़क के अभाव में गांव का विकास बाधित है। गांव के वृद्ध फु लो साह ने बताया कि विभिन्न दलों के नेताओं ने आज तक उनलोगों के ठगने का काम किया है। प्रधानमंत्री योजना के तहत कार्य शुरू तो हुआ किंतु राशि का बंदरबाट कर लिया गया। गांव की महिलायें मीरा देवी कहती हैं कि ग्रामीणों को आवागमन में सबसे अधिक परेशानी बाढ़ के समय होती है। बरसात में बाढ़ आने पर पूरा गांव टापू सा नजर आता है। सड़क काफी दूर रहने से उन्हें बाहर जाने व सामान आदि लाने में काफी मुसीबत उठानी पड़ती है। नाव से सफर करने में नाव दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। नाव पलटने से उनके इकलौते पुत्र अमित कुमार की हो गई।
सड़क होती तो समय पर अस्पताल पहुंच जाने से शायद उसकी जान बच जाती। इसके अभाव में गांव की अधिककांश लड़कियां प्राथमिक स्कूल से आगे नहीं पढ़ पाती हैं। यहां का निकटतम मध्य विद्यालय और हाई स्कूल चार किलोमीटर दर सधुआ में है। पगडंडी होने के चलते लड़कियां बाहर निकलने से कतराती हैं। सड़क के अभाव में गांव के किसान अपना अनाज माटी के भाव में गांव के महाजनों को ही बेच देते हैं। उमेश दास, रवीन्द्र कुमार, उषा कुमारी, देवेन्द्र रजक सहित गांव के कई लोगों का कहना है कि इस बार के चुनाव में उन्होंने इस गांव को समस्याओं से मुक्ति दिलानेवाले प्रत्याशियों को ही समर्थन देने का निर्णय लिया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार