24 अप्रैल, 2009

नवगछिया में भीषण अग्निकांड, चार सौ घर स्वाहा

नवगछिया प्रखंड के खगड़ा पंचायत स्थित गोनरचक व पड़ोस की दो बस्तियों में गुरूवार की दोपहर में हुए भीषण अग्निकांड में करीब चार सौ घर जलकर स्वाहा हो गए। इस आगजनी में गोनरचक गांव की एक बच्ची की जलकर मौत हो गई। आग की लपटें इतना तेज थी कि दमकल भी आग पर काबू पाने में विफल रहा। हालांकि ग्रामीणों के अनुसार अगलगी के दो घंटे बाद दमकल पहुंचा था। बाद में ग्रामीणों व दमकल के अथक प्रयास से शाम तक भीषण आग की लपटों पर काबू पाया जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोनरचक गोड़ियारी टोला के फुदो मंडल की पत्‍‌नी द्वारा चुल्हे की राख झोपड़ी के पीछे फेंकने से राख की चिंगारी से उसमें आग लगी जिसने फैलकर विकराल रूप धारण कर लिया और लाखों की संपत्ति को राख में तब्दील कर दिया। आग की लपटों ने देखते ही देखते गोनरचक के सभी मकानों को जलाकर स्वाहा करने के बाद पड़ोस बस्ती नया टोला बोड़वा, व नया टोला खगड़ा के सभी घरों को जला डाला। आग लगने के समय टोले के लोग बहियार में फसल की कटनी करने गये थे। घर पर सिर्फ बच्चे व वृद्ध थे। घटना की सूचना पाकर परबत्ता थानाध्यक्ष राजेश तिवारी सदलबल गांव पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर पौने एक बजे फायर बिग्रेड की गाड़ी जब वहां पहुंची तो तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। आग की तेज लपटे हवा के साथ फसलों में लग गई। अगलग्गी की इस घटना में गोड़ियारी गोनरचक के विशो महलदार की छह साल की बच्ची कौशल कुमारी के घर में सोए रहने के चलते उसकी वही चिता सज गई। ग्रामीणों ने बताया कि घर के अंदर रखा सारा समान जलकर स्वाहा हो गया। आनन- फानन में कुछ परिवार ने अपने समान को निकालकर समीप के केला बगान में सुरक्षित रखा लेकिन अधिकांश परिवारों के घरों में रखी सारी संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई। आगजनी के दौरान वहां भगदड़ मच गई थी। एसडीओ कपिलदेव महतो ने चार सौ घरों के जलने की पुष्टि करते हुए बताया कि नवगछिया बीडीओ मृत्युजंय कुमार स्थल पर कैंप कर अग्निकांड पीड़ितों की सूची तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से सभी पीड़ितों के लिए खिचड़ी की व्यवस्था की गई है। प्रति पीड़ित परिवार को एक हजार रुपये नकद सहायता व प्लास्टिक सीट देने का भी निर्देश बीडीओ को दिया गया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार