23 अप्रैल, 2009

गंभीर रोगों का उपचार अब भागलपुर में भी

बुधवार को कटहलबाड़ी स्थित लोक सेवा नर्सिग होम में गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) का उद्घाटन डा. एसएन झा, डा. के रामा, डा. एसके सिंह और डा. राजहंस ने संयुक्त रुप से किया। तीन शैय्या वाले आईसीयू में गंभीर रोगों के इलाज के लिए सारी सुविधाएं एवं आधुनिक उपकरण लगाये गये हैं।

डा. महेश कुमार ने कहा कि उक्त इकाई में मरीजों का इलाज अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा। आईसीयू में हृदय रोग, सांस की बीमारी, किडनी रोग, ब्रेन हैम्ब्रेज सहित कई गंभीर रोगों का इलाज मल्टी पारा पेसेंट मानिटर, वेन्टीलेटर, डी फिब्रिलेटर, आक्सीजन डन्सनट्रेटर आदि आधुनिक उपकरणों द्वारा किया जायेगा। डा. महेश ने कहा कि महानगरों में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं अब भागलपुर में भी उपलब्ध हैं। उद्घाटन के अवसर पर मेडिकल कालेज की प्राचार्या डा. ऊषा कच्छप, अस्पताल अधीक्षक डा. अर्जुन कुमार सिंह, डा. आरएन झा, डा. बीपी सिंह, डा. एके राय, डा. पीबी मिश्रा सहित कई चिकित्सक शामिल हुए।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार