23 अप्रैल, 2009

देश के मुसलमान अल्लाह से डरते हैं, आडवाणी से नहीं --आरिफ बेग

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरीय नेता आरिफ बेग ने कहा है कि देश के मुसलमान अल्लाह से डरते हैं, आडवाणी से नहीं। मुसलमानों को लोग आडवाणी और हिन्दू के नाम पर डराते हैं। अब देश के मुसलमान गुमराह होने वाले नहीं हैं। मुसलमानों में भी अब जागृति आयी है। श्री बेग बुधवार को भागलपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वे यहां भागलपुरवासियों के नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का संदेश लेकर आए हैं। 'अपने संदेश में अटल ने कहा है कि सैयद शाहनवाज हुसैन भाजपा व एनडीए के युवा नेता और कर्मठ कार्यकर्ता हैं। उन्होंने एनडीए सरकार में मेरे मंत्रिमंडल में केन्द्रीय मंत्री का दायित्व बखूभी निभाया है।' उधर, पत्रकारों से बातचीत में भोपाल से सांसद रह चुके श्री बेग ने कहा कि डा. मनमोहन सिंह कमजोर प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि जब केन्द्र में एनडीए सरकार थी तब देश में काफी विकास हुआ। उन्होंने कहा कि 1977 में जब वे वाणिज्य राज्य मंत्री थे तब देशवासियों को 2.30 रुपये किलो चीनी मिली। आज इसकी कीमत 30 रुपये किलो है। यूपीए सरकार में गरीबों का किचन महंगा हो गया है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के मन में भाजपा के प्रति संशय 'दूरी' के कारण है। इस मौके पर सुरेश श्रीवास्तव, मो. इरफान व अरशद आलम तथा सांसद प्रवक्ता मृणाल शेखर उपस्थित थे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार