10 जून, 2012

पीएमटी आज, घड़ियों की भी होगी जांच

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) का प्री मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) रविवार को 14 शहरों में होगा। व्यापमं ने परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान होने वाली गड़बड़ियों से निपटने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इसके लिए 14 शहरों में 70 उड़न दस्ते बनाए हैं, जो एक्जाम सेंटर्स का औचक निरीक्षण करेंगे। राजधानी में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 6 हजार विद्यार्थी पीएमटी देंगे।

व्यापमं अधिकारियों ने बताया कि पीएमटी में शामिल उम्मीदवारों के फिंगर प्रिंट, डिजिटल फोटो ली जाएगी। साथ ही परीक्षा हॉल में उम्मीदवार को बिठाने से पहले मेटल डिटेक्टर से उनकी जांच की जाएगी। यह व्यवस्था उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लू टूथ, स्पाय कैम, डिजिटल हिडन कैमरे, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी का उपयोग करने की शिकायतें मिलने के बाद की है। व्यापमं अधिकारियों ने बताया कि राजधानी के पीएमटी परीक्षा केंद्रों पर साइलेंट ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगाई है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार