10 जून, 2012

सरकार से अब आर-पार की होगी लड़ाई

राजस्थान में गुर्जर एक बार फिर आरक्षण के लिए सड़क पर उतर आए हैं. सवाई माधोपुर में गुर्जरों का दो दिनों का महापड़ाव आज खत्म हो रहा है. गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का कहना है कि सभी दलों ने धोखा दिया है और अब लड़ाई आर-पार की होगी.

गुर्जरों के इस जमघट को नाम दिया गया है महापड़ाव, जो कि दो दिनों का है. यानी आज ही तय किया जाएगा कि आंदोलन की आगे की दिशा क्या होगी. गुर्जर विशेष पिछड़ा वर्ग में 4 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा लंबित पड़े पुराने मुकदमे खत्म किए जाने की भी मांग है.

यहां महापड़ाव में महिलाओं और बुजुर्गों का उत्साह भी कम नहीं है. मौके पर पारंपरिक गीत गाए जा रहे हैं और खाने-पीने का भी पूरा इंतजाम है. महापड़ाव पहले छाण गांव में था. अब कुशालीपुरा में है. यहां से हाइवे नजदीक है. जाहिर है इरादा कभी भी जाम लगा देने का है.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार