08 जून, 2012

रिजल्ट आज, 70 हजार छात्रों की धड़कनें तेज

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10 वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को दोपहर 12 बजे घोषित होगा। जिले में इस परीक्षा में पंजीकृत 72 हजार 282 छात्र-छात्राओं में लगभग सत्तर हजार ने परीक्षा दी है। रिजल्ट को लेकर इन विद्यार्थियों की धड़कनें तेज हो गयी हैं।

नित नए परिवर्तन की दौड़ में शामिल यूपी बोर्ड का रिजल्ट कैसा होगा, इसको लेकर अलग-अलग मंतव्य है। कुछ लोगों का कहना है कि इस बार हाईस्कूल का रिजल्ट पूर्व की तुलना में बेहतर होंगे। सभी विषयों की लिखित परीक्षा 70 अंक की हुई है। इसके अलावा सतत एवं व्यापक मूल्यांकन प्रणाली के तहत प्रायोगिक परीक्षा के स्थान पर 30 अंक छात्रों के व्यक्तित्व विकास, विभिन्न प्रोजेक्ट वर्क आदि पर निर्धारित है। ये अंक स्कूलों को ही देने हैं। हालांकि ये अंक भी ग्रेडिंग के तहत ही होंगे। बताया जाता है कि स्कूलों ने भी दिल खोल अंक दिए हैं। दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि परीक्षा प्रणाली में बार-बार बदलाव होने के कारण विद्यार्थी यह तय नहीं कर पाए कि परीक्षा में प्रश्न कैसे पूछे जाएंगे, इसलिए रिजल्ट उनके अनुरूप नहीं होंगे। कई छात्र विज्ञान व गणित के प्रश्न में इस बार उलझे भी। बहरहाल, जो हो अब सब रिजल्ट पर निर्भर है। पूर्व की तरह इस बार भी छात्रों को ग्रेडिंग ही दिया जाएगा लेकिन अंकपत्र पर सभी विषयों के समक्ष अंक दर्ज होने के कारण उनकी स्थिति स्पष्ट होगी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार