20 दिसंबर, 2009

बिहार में नक्सलियों ने विद्यालय भवन उड़ाया

बिहार के औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने शनिवार रात विस्फोटकों से एक विद्यालय भवन को उड़ा दिया।

पुलिस के अनुसार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी [माओवादी] के करीब 25-30 नक्सलियों ने करमा गांव में धावा बोला तथा एमसीसी जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद नक्सलियों ने गांव में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के भवन में विस्फोटक लगाकर उसे उड़ा दिया। इस घटना में विद्यालय का भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नक्सली हताशा की स्थिति में बच्चों को शिक्षा देने वाले स्थलों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अब तक नक्सलियों ने राज्य में 50 से ज्यादा विद्यालय भवनों को विस्फोट से क्षतिग्रस्त किया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार