09 दिसंबर, 2009

बाल-बाल बचीं राष्ट्रपति पाटिल

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल बुधवार को उस वक्त बाल-बाल बच गईं, जब पुरी से उन्हें वापस लेकर आ रहे हेलिकॉप्टर के हवाई अड्डे पर उतरते वक्त उसके तीन रोटर पंखे आज शाम एक छत से टकरा गए। राष्ट्रपति के साथ उनके पति देवीसिंह शेखावत तथा उड़ीसा के राज्यपाल एमसी भंडारी भी हेलिकॉप्टर में सवार थे।

बीजू पटनायक एयरपोर्ट के निदेशक संजय जैन ने बताया कि 16 सीटों वाले हेलिकॉप्टर के तीन पंखे एक हैंगर के स्टोररूम से टकरा गए, जिससे एस्बेस्टस की छत उखड़ गई। उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर हालाँकि सुरक्षित उतरा।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति पुरी में अर्बन हाट का उद्घाटन करने के बाद भुवनेश्वर लौट रही थीं। हेलिकॉप्टर के उतरने के बाद वह सीधे राजभवन गईं। जैन ने बताया कि घटना की जाँच शुरू की गई है। भारतीय वायुसेना अलग से जाँच करेगी। हेलिकॉप्टर के उतरने के बाद राष्ट्रपति सीधे राजभवन गईं। उन्होंने बताया कि रोटर पंखे हालाँकि मुड़ गए थे, लेकिन हेलिकॉप्टर सुरक्षित उतरा। पता लगाया जा रहा है कि कैसे यह घटना हुई।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार