28 नवंबर, 2009

कंधमाल दंगों के लिए 12 लोगों को चार साल की सजा

उड़ीसा के कंधमाल जिले में पिछले साल हुए दंगों में आगजनी के एक मामले में एक त्वरित अदालत ने 12 लोगों को चार साल की सजा सुनाई है. मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश सावन कुमार दास ने प्रत्येक आरोपी पर दो हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया.

विश्व हिंदू परिषद के नेता लक्ष्मणानंद सरस्वती की हत्या के बाद कंधमाल में साम्प्रदायिक दंगे भड़के थे. इस के फैसले के बाद दंगों से जुड़े 31 मामलों में अब तक 47 लोगों को सजा सुनाई जा चुकी है.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार