मनमोहन के दौरे पर आपत्ति, भारत ने चिंता जताई
अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को जहाँ नई सरकार चुनने के लिए चुनाव हुआ, वहीं चीन ने एक बार फिर राज्य पर अपना दावा जताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की अरुणाचल यात्रा पर आपत्ति जताई, जिसे भारत ने तत्काल खारिज कर दिया।
चुनाव प्रचार के लिए मनमोहन की अरुणाचल यात्रा के दस दिन बाद चीन ने इस पर प्रतिक्रिया के लिए आज के दिन को चुना और कहा कि चीन की गंभीर चिंता की अवहेलना करते हुए भारतीय नेता की विवादित क्षेत्र की यात्रा से वह काफी असंतुष्ट है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा झाओशू ने कहा कि हम भारतीय पक्ष से चीन की गंभीर चिंता का समाधान करने और विवादित क्षेत्र में परेशानी खड़ी न करने की माँग करते हैं ताकि चीन और भारत के रिश्तों में एक स्वस्थ विकास हो सके।
उन्होंने उल्लेख किया कि चीन और भारत ने ‘कभी आधिकारिक रूप से’ सीमांकन नहीं किया और भारत-चीन सीमा के पूर्वी हिस्से पर बीजिंग का दावा ‘पूरी तरह साफ और स्पष्ट’ है। चीन के बयान की खबर जैसे ही आई भारत में चीनी राजदूत झांग यान साउथ ब्लॉक स्थित विदेश मंत्रालय में चीन मामलों के प्रभारी संयुक्त सचिव विजय गोखले से मिले।
चीनी आपत्ति पर चिंता : विदेशमंत्री एसएम कृष्णा ने प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की अरुणाचल यात्रा पर चीन की आपत्ति को यह कहकर खारिज कर दिया कि राज्य भारत का अखंड हिस्सा है। कृष्णा ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है। हम इस पर कायम हैं। दूसरे क्या कहते हैं इससे कोई मतलब नहीं है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान भी जारी किया और मनमोहन की अरुणाचल यात्रा पर चीनी आपत्ति पर निराशा तथा चिंता जताई।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है और चीन इससे वाकिफ है। उन्होंने कहा कि चीन का बयान सीमा मुद्दे पर दोनों देशों की सरकारों के बीच जारी चर्चा प्रक्रिया में मदद नहीं करेगा।
अरुणाचल के विकास में बाधा : चीन का बयान आज ऐसे समय आया है जब उसने अरुणाचल प्रदेश में विकास परियोजनाओं के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से मिलने वाले ऋण में बाधा डालने के ताजा प्रयास किए हैं। चीन ने पिछले महीने निर्वासित तिब्बती नेता दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा पर भी आपत्ति व्यक्त की थी।
चीन ने पिछले साल भी प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की अरुणाचल यात्रा पर आपत्ति जताई थी। मनमोहन ने चीन यात्रा से लौटने के कुछ दिन बाद पिछले साल एक फरवरी को अरुणाचल की यात्रा की थी। उस समय मनमोहन ने एक सभा में अरुणाचल के संदर्भ में कहा था कि यह हमारी उगते सूरज की धरती है। चीन ने मनमोहन के इस बयान पर आपित्त व्यक्त की थी ।
पिछले साल चीन की आपत्ति के जवाब में तत्कालीन विदेशमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा था कि अरुणाचल हमारे देश का एक अखंड हिस्सा है, इसलिए यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री देश के किसी भी हिस्से की यात्रा करेंगे।
भारत का कहना है कि चीन ने जम्मू-कश्मीर के 43 हजार 180 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर रखा है, जबकि चीन का आरोप है कि भारत ने चीनी क्षेत्र की 90 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर अपना कब्जा कर रखा है, जो कि अधिकांश अरुणाचल प्रदेश में।
ध्यान दें
प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .
लोकप्रिय समाचार
-
महाराष्ट्र अंतर्गत कुर्ला के नेहरू नगर थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा घूस लेने का मामला प्रकाश में आने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने 35 प...
-
जाट समुदाय को आरक्षण की मांग को लेकर करीब 150 प्रदर्शनकारी आज केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के यहां स्थित आवास में घुस गए जिसके...
-
जान-माल पर ख़तरे की आशंका के मद्देनज़र सरकारी अंगरक्षक पाने वाले 'वीआईपी' श्रेणी के लोग सबसे ज़्यादा बिहार में हैं. इनकी संख्या...
-
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने राज्यों में कांग्रेस में गुटबाजी को लगभग स्वीकारते हुए कहा कि यह पार्टी के लिए अच्छी बात है। गांधी ने आज यहा...
-
रेलवे टिकटों के आरक्षण को दलालों के चंगुल से मुक्त कराने के प्रयासों के तहत रेलवे ने आरक्षण काउन्टरों पर विशेष जांच शुरू की है। इसके अलावा व...
-
बांग्लादेश में ब्लॉगरों के बाद अब सरकार ने विपक्ष समर्थक मीडिया पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बंगाली दैनिक 'अमर देश' के संपा...
-
ओवर ब्रिज नहीं बनने से रंगरा, सधुआ, चापर, मदरौनी, सहित आधा दर्जन गांव के लोगों को कठनाई का सामना करना पड़ रहा है। रंगरा चौक से नेशनल हाइवे स...
-
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच हैदराबाद हाउस में शिखर वार्ता हुई। इस वार्ता के पश्चात दोनों देश ...
-
नगर पंचायत अध्यक्षा रेखा देवी के पति राम देव मंडल पर कई तरह के आरोप लगाते हुए नगर पंचायत के नियमित , दैनिक एवं संविदा कर्मचारी सोमवार को अनि...
-
जेट एयरवेज का दिल्ली जा रहा एक यात्री विमान आज सुबह ढाका हवाई अड्डे पर हवाईपट्टी से फिसल गया. दुर्घटना में किसी यात्री के हताहत होने की खबर ...