13 अक्तूबर, 2009

आंध्रप्रदेश की बाढ़ राष्ट्रीय आपदा घोषित

प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने आंध्रप्रदेश की अप्रत्याशित बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री के. रोसैया ने दी।

कुछ पार्टियों ने यह मुद्दा उठाया है कि प्रधानमंत्री ने 9 अक्टूबर को अपने प्रदेश दौरे के समय केवल इतना कहा था कि बाढ़ से राष्ट्रीय आपदा की तरह निपटा जाएगा।

रोसैया ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले ही बाढ़ से बेघर और विस्थापित लोगों की सहायता के लिए तत्काल एक हजार करोड़ रुपए की अग्रिम सहायता राशि की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आंध्रप्रदेश को एक महत्वपूर्ण राज्य मानने के बाद तत्काल मदद के रूप में सहायता राशि की पहली किस्त की घोषणा की।

रोसैया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य में लागू किए जा रहे केंद्र की योजनाओं जैसे महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा योजना पर रिपोर्ट भेजने को कहा है, ताकि आगे जरूरी मदद की जा सके।

उन्होंने डॉ. सिंह को बाढ़ प्रभावितों को राहत देने के लिए धन्यवाद भी दिया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार