14 अक्तूबर, 2009

नीतीश के खिलाफ आपराधिक याचिका

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कांग्रेस कार्यकर्ता सीतारामसिंह की वर्ष 1991 में हुई हत्या मामले से जुडे साक्ष्यों को मिटाने का आरोप लगाते हुए इस मामले की जाँच सीबीआई से कराए जाने को लेकर पटना उच्च न्यायालय में बुधवार को मुख्यमंत्री के खिलाफ एक आपराधिक याचिका दाखिल की गई।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मनोज के परिवाद पत्र को प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी को स्थानांतरित करते हुए उन्हें गवाहों के बयान और शिकायतों की जाँच सुनिश्चित करने को कहा। इस मामले की अगली सुनवाई इस महीने के अंत में की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सीतारामसिंह की हत्या के मामले में बाढ़ के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने पूर्व में नीतीश और दुलारचंद को छोड़कर अन्य तीन आरोपियों के खिलाफ संज्ञान लिया था। बाद में एक आरोपी योगेंद्र यादव ने पटना उच्च न्यायालय में यचिका दायर की तब उच्च न्यायालय ने इस मामले पर आगे की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार