19 सितंबर, 2009

यात्रियों को छोड़ उड़ गया विमान

पोर्ट-ब्लेयर के लिए शनिवार को एयर इंडिया का एक विमान उन कुछ यात्रियों को लिए बिना ही उड़ गया, जिनकेपास टिकट थे। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि विमान में बैठने का स्थान ही नहीं था। छूटे यात्रियों ने इसके बाद काफीनाराजगी जताई।

एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि एयरलाइन्स का 145 सीटों वाला विमान रोजाना पोर्ट-ब्लेयर के लिएउड़ान भरता है, लेकिन आज उड़ान भरने वाले विमान में केवल 120 सीट ही थीं।

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया के कोलकाता-पोर्ट ब्लेयर विमान ने आज सुबह नेताजी सुभाषचंद्रबोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इन 25 यात्रियों को लिए बगैर ही सुबह पाँच बजकर 35 मिनट पर उड़ान भर ली।

इस पर इन यात्रियों ने रोष जताते हुए हवाई अड्डे पर ही प्रदर्शन किया। एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया किकुछ यात्रियों को जेट लाइट विमान से पोर्ट-ब्लेयर भेज दिया जाएगा और शेष यात्रियों को होटल में ठहराए जाने कीव्यवस्था की गई है और इन्हें कल रवाना किया जाएगा।

इसी तरह की घटना शुक्रवार शाम इस हवाई अड्डे पर घटी थी, जब जेट एयरवेज के एक विमान ने अतिरिक्त दसयात्रियों को लिए बगैर ही अगरतला के लिए उड़ान भर ली थी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार