22 सितंबर, 2009

दुर्गा पूजा के दौरान आतंकी हमलों का खतरा

पश्चिम बंगाल सरकार ने सावधान रहने को कहा
केन्द्र द्वारा जारी एलर्ट का हवाला देते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को कहा कि आतंकवादी दुर्गा पूजा केदौरान बम विस्फोट कर या कार बम के जरिये ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों को अपना निशाना बना सकते हैं।

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अशोक मोहन च्रकवर्ती ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अतिरिक्त उपमहानिदेशक (रेलवे) दिलीप मित्रा को चार दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान बम विस्फोट और कार बमहमलों की संभावनाओं के बारे में चेताया है।

उन्होंने कहा कि यह एलर्ट केवल रेलवे के लिए नहीं है बल्कि सभी से सावधान रहने को कहा गया है मित्रा नेबताया कि सुरक्षा संबधी सभी कदम उठाए जा रहे हैं।

चक्रवर्ती ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न करने के लिए राज्य सरकार की ओर से हर संभवसावधानी बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बलों को चौकन्ना कर दिया गयाहै ताकि घुसपैठ पर अंकुश लगाया जा सके।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार