30 सितंबर, 2009

गायक मन्‍ना डे को दादा साहेब फाल्‍के अवार्ड

प्रख्यात पार्श्‍व गायक मन्ना डे को वर्ष 2007 के प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने आज बताया कि पांच सदस्यीय समिति ने इस सप्ताह के शुरू में प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए डे का चयन किया. राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल 21 अक्तूबर को एक समारोह में 90 वर्षीय डे को दादा साहेब फाल्के अवार्ड प्रदान करेंगी.

3500 से अधिक गीत गाए
मन्‍ना डे भारतीय सिनेमा के महानतम पार्श्‍व गायकों में से एक हैं. 1950 के दशक से 1970 के दशक तक पार्श्‍व गायन संगीत की दुनिया में राज करने वाले डे ने 3,500 से अधिक गीत गाए हैं. भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहेब फाल्के के नाम पर दिया जाने वाला यह अवार्ड देश के सिने जगत का सर्वोच्च सम्मान है.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार