30 सितंबर, 2009

पंचायतों को और अधिकार मिलें

पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद शीशराम ओला ने कहा कि नागौर में होने वाले पंचायत राज के स्र्वण जयंती समारोह के मौके पर पंचायतों को उनके पुराने अघिकार फिर से लौटाए जाने की घोषणा होनी चाहिए। पंचायतों को अघिकार देने से गांव का और विकास होगा।
ओला ने कहा कि एक समय था जब ग्र्राम पंचायत समितियों को व्यापक अघिकार दिए गए थे। प्राइमरी-मिडिल शिक्षा के अध्यापकों की नियुक्तियों का जिम्मा पंचायतों के पास होता था। पंचयतों के पास व्यापक अधिकारों से गांव वालों को अघिक मौका मिलता था। बाद में पंचायतों के अघिकार सीमित कर दिए गए। उल्लेखनीय है कि ओला राजस्थान के उन वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में से हैं जो 2 अक्टूबर 1959 को पंचायत राज उद्घाटन के समय मौजूद थे। ओला उस समय जिला प्रमुख थे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार