30 सितंबर, 2009

दें जरूरी सूचनाएं

बाजार नियामक सेबी चाहता है कि शेयर बाजार में सूचीबद्ध कम्पनियां बाजार को पर्याप्त सूचनाएं उपलब्ध कराएं, जिससे उनके कामों में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। मुम्बई में क्रिसिल की स्वतंत्र इक्विटी रिसर्च की लांचिंग के दौरान सेबी के चेयरमैन सी.बी. भावे ने कहा कि इससे निवेशकों को कम्पनियों के बारे में सही समझ विकसित करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि नियामक उन सूचीबद्ध कम्पनियों पर ध्यान केन्द्रित करेगा जो स्वतंत्र अनुसंधान कम्पनियों के साथ पर्याप्त सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए तैयार नहीं हैं। अनुसंधान के जरिए क्रिसिल सूचीबद्ध भारतीय कम्पनियों के ढांचे एवं मूल्यांकन के बारे में स्वतंत्र आकलन निवेशकों को उपलब्ध कराएगी। भावे ने कहा कि निवेशकों को इक्विटी रिसर्च रपटों पर जरूर नजर डालना चाहिए और यह देखना चाहिए कि संबंघित रपट किस कम्पनी द्वारा तैयार कराई गई है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार