28 सितंबर, 2009

इंग्लैंड ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

ओवेश शाह [98] व पाल कोलिंगवुड [82] के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी और ईओएन मोर्गन [67] के ताबड़तोड़ अर्धशतक के बाद गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 22 रनों से शिकस्त दी। 324 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने मेजबान टीम निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 301 रन ही बना सकी।

विशाल लक्ष्य का पीछे करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत सही रही और स्मिथ ने हर्शल गिब्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की। इस जोड़ी को जेम्स एंडरसन ने गिब्स को ल्यूक राइट के हाथों कैच कराकर तोड़ा। अंगरेजों को दूसरी सफलता ब्रॉड ने जल्द ही जैक्स कालिस को जो डेनली के हाथों लपकवाकर दिलाई। हालांकि इसी बीच स्मिथ ने 54 गेंदों पर सात चौकों के द्वारा पचासा ठोका। एबी डीविलियर्स ने स्मिथ के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को झटकों से उबारने में मदद की। डीविलियर्स [36] बड़ा शॉट जमाने के चक्कर में कोलिंगवुड की गेंद पर बाउंड्री पर डेनली को कैच दे बैठे।

डुमनी ने कुछ देर स्मिथ का साथ देने की कोशिश की लेकिन वह ग्रीम स्वान की फिरकी के जाल में फंस गए और बोल्ड हो गए। सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए स्मिथ ने कप्तानी पारी खेलते हुए 104 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से अपना शतक जमाया। डुमनी के आउट होने के बाद आए मार्क बाउचर भी जल्द ही पवेलियन लौट गए उन्हें एंडरसन ने बोल्ड किया। मोर्केल ने बैटिंग पावरप्ले के पहले ही ओवर में ब्रॉड की गेंद पर एक चौका और एक छक्का जड़कर अपने तेवर दिखा दिए लेकिन वह स्ट्रास की गलती के कारण रन आउट हो गए। स्मिथ ने टीम को अंत तक जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह भी बढ़ते रन रेट के दबाव को झेल नहीं सके और ब्रॉड की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ओवेस शाह को कैच दे बैठे। स्मिथ ने अपनी पारी में 16 चौकों की मदद से 141 रन बनाए।

इससे पहले ओवेश शाह [98], और पाल कोलिंगवुड [82] के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी और ईओएन मोर्गन [67] के ताबड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के अपने दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 324 रन का विशाल लक्ष्य दिया। इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसको सलामी बल्लेबाजों ने सही साबित करते हुए टीम को सधी हुई शुरुआत के साथ आगे बढ़ाया। हालांकि मेजबान गेंदबाजों ने जल्द ही वापसी करते हुए टीम को थोड़े से अंतराल के बाद दो सफलता दिलाते हुए मैच को अपनी तरफ मोड़ना चाहा।

जैक्स कालिस ने जो डेनली [21] को जीन पाल डुमनी के हाथों कैच कराकर अंगरेजों को पहला झटका दिया। कुछ देर बाद ही वायने पार्नेल ने स्ट्रास [25] को विकेट के पीछे मार्क बाउचर के हाथों लपकवाकर मैच पर पकड़ बनाने की कोशिश की। शाह और कोलिंगवुड ने तीसरे विकेट के लिए 117 गेंदों पर शतकीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम झटकों से उबारते हुए रन गति को भी तेज किया। इसी बीच शाह ने 63 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि कोलिंगवुड ने चार चौकों और एक छक्के जड़कर 56 गेंदों पर पचासा ठोका।

शाह ने इसके बाद मेजबान गेंदबाजों पर जमकर प्रहार करते हुए उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए खतरनाक होती जा रही इस जोड़ी को जोहान बोथा ने शाह को उनके शतक से दो रन पहले बाउचर के हाथों कैच कराकर तोड़ा। हालांकि शतक बनाने से चुके शाह तब तक अपना काम कर चुके थे। उन्होंने कोलिंगवुड के साथ मिलकर 157 गेंदों पर 163 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूती प्रदान की। शाह ने अपनी 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी में 89 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्के जड़े।

कोलिंगवुड ने ईओएन मोर्गन के साथ मोर्चा संभालते हुए मेजबान गेंदबाजों पर विकेट के चारों तरफ शानदार शॉट जमाते हुए चौथे विकेट के लिए 8.27 प्रति ओवर के रन रेट से 29 गेंदों पर 40 रन जोड़े। हालांकि किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वह भी शतक से चूक गए। पार्नेल की गेंद पर 82 रन पर बोल्ड हो गए। श्रीलंका के खिलाफ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवा बल्लेबाज मोर्गन ने कोलिंगवुड के जाने के बाद गेंदबाजों की खूब बखिया उधेड़ी। उनका साथ देने आए ल्यूक राइट कोई खास छाप नहीं छोड़ पाए और आठ रन बनाकर रन आउट हो गए।

इसी बीच मोर्गन ने मात्र 26 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के जड़ते हुए पचासा ठोक दिया। दूसरे छोर पर विकेटों का पतन जारी रहा। बोपारा एक रन बनाकर बोथा की गेंद पर एल्बी मोर्केल के हाथों लपके गए जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड [0] को पार्नेल ने बोल्ड किया।

स्कोर बोर्ड

इंग्लैंड 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 323 रन

स्ट्रास का बाउचर बो पार्नेल 25

डेनली का डुमनी बो कालिस 21

शाह का बाउचर बो बोथा 98

कोलिंगवुड बो पार्नेल 82

मोर्गन का स्मिथ बो स्टेन 67

राइट रन आउट 8

बोपारा को मोर्केल बो बोथा 1

ब्रॉड बो पार्नेल 0

स्वान नाबाद 2

एंडरसन नाबाद 8

अतिरिक्त: 11

विकेट पतन: 1-48, 2-59, 3-222, 4- 262, 5-291, 6-295, 7-297, 8-320।

गेंदबाजी

स्टेन 10-0-59-1

पार्नेल 10-0-60-3

कालिस 3-0-14-1

मोर्केल 6-0-45-0

मार्व 9-0-67-0

बोथा 9-0-56-2

डुमनी 3-0-17-0

दक्षिण अफ्रीका 50 ओवर में नौ विकट खोकर 301 रन

स्मिथ का शाह बो ब्रॉड 141

गिब्स का राइट बो एंडरसन 22

कालिस का डेनली बो ब्रॉड 12

डीविलियर्स का डेनली बो कालिंगवुड 36

डुमनी बो स्वान 24

बाउचर बो एंडरसन 8

मोर्केल रन आउट 17

मार्व बो एंडरसन 0

पार्नेल नाबाद 10

स्टेन नाबाद 17

अतिरिक्त: 14

विकेट पतन: 1-42, 2-64, 3-142, 4-206, 5-230, 6-255, 7-255, 8-263, 9-274।

गेंदबाजी

एंडरसन 10-0-42-3

ओनियंस 7-0-52-0

ब्रॉड 10-0-67-3

राइट 5-0-31-0

कोलिंगवुड 10-0-58-1

स्वान 8-0-43-1

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार