27 सितंबर, 2009

भारत-पाक के विदेश सचिवों की हुई बैठक

भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों के बीच मुलाकात के दौरान मुंबई हमले की पाकिस्तान की ओर से की जा रही जांच की स्थिति की समीक्षा की गई. इस बातचीत से दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच आगामी बातचीत की जमीन तैयार हो गई है.

उठा आतंकियों पर कार्रवाई का मसला
विदेश सचिव निरूपमा राव ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष सलमान बशीर से करीब दो घंटे तक चर्चा की. समझा जाता है कि बैठक के दौरान राव ने जानना चाहा कि पाकिस्तान ने जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद समेत मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए क्या कार्रवाई की है.

उपयोगी विचारों का आदान-प्रदान
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर बशीर के साथ आमने सामने और प्रतिनिधिमंडल स्तर पर हुई बातचीत के बाद संवाददाताओं से राव ने कहा, ‘‘हमारे बीच उपयोगी विचारों का आदान-प्रदान हुआ.’’ बातचीत का ब्योरा देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमने दोनों देशों के मंत्रियों के बीच होने वाली बैठक के बारे में बातचीत की. जैसा कि आप जानते हैं कि वह मुलाकात कल होनी है.’’ बशीर ने भी कहा कि उनकी बातचीत का केंद्र विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और उनके पाकिस्तानी समकक्ष के बीच कल होने वाली मुलाकात थी.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार