27 सितंबर, 2009

दोस्त के इलाज के लिए लगाई अपनी बोली


चीन में एक छात्रा ने दोस्त की जान बचाने के लिए अपनी ही बोली लगा दी है। इसके लिए वह किसी से भी शादी करने को तैयार है। डेन डेन नाम की इस छात्रा ने अपनी कीमत 15 हजार पौंड [करीब 11 लाख रुपए] लगाई है। उसने यह प्रस्ताव इंटरनेट पर दिया है।

ग्वांग्झू दैनिक अखबार के मुताबिक, 22 वर्षीय डेन डेन स्टैंडोंग प्रांत की डेझू यूनिवर्सिटी की छात्रा है। उसकी सहपाठी और दोस्त झेंग युमेई मस्तिष्क और स्पाइनल की गंभीर बीमारी से पीडि़त है। झेंग का परिवार खेती पर निर्भर है और बेहद गरीब है। उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं है। इस कारण झेंग की तबियत दिन ब दिन बिगड़ती जा रहा है। डेन डेन ने कहा है कि वह किसी भी ऐसे शख्स से शादी करने के लिए तैयार है जो 15 हजार पौंड देने को तैयार हो जाएगा। उसकी दोस्त के इलाज के लिए इतने पैसों की जरूरत है।

हालांकि कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि वह किसी अमीर आदमी से शादी करने के लिए अपनी दोस्त की बीमारी का इस्तेमाल कर रही है। लेकिन जिनान क्वीलू हास्पिटल के चीफ सर्जन ने डेन डेन का समर्थन किया है। झेंग का इलाज इसी अस्पताल में चल रहा है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार