30 सितंबर, 2009

सैनिकों के समर्थन में टॉपलेस परेड

यह भले ही अनोखा लगे लेकिन विदेश में मोर्चे पर तैनात ब्रिटिश सैनिकों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए एक दर्जन लड़कियों ने टॉपलेस होकर मैनचेस्टर शहर में परेड निकाली।

‘द सन’ के अनुसार इन महिलाओं ने सिर्फ चमड़े का चुस्त पतलून पहन रखा था। इन्होंने अपने शरीर के उपरी हिस्से में पेंट से पुताई कर रखी थी। ये महिलाएँ ब्रिटिश सैनिकों के लिए चंदा देने के लिए दर्शकों और लोगों को राजी करने के लिए टॉपलेस हो गईं।

इस परेड का आयोजन ग्रेटर मैनचेस्टर के वॉर्सले के कलाकार फैनी गाघ ने किया। इसका आयोजन सपोर्ट अवर सोल्जर्स (एसओएस) चैरिटी अभियान के तहत किया गया था। इसका गठन सशस्त्र बलों और उनके परिवारों की सहायता के लिए किया गया है।

यह समूह ब्रिटिश बलों के लिए बेहतर उपकरण हासिल करने और अफगानिस्तान में मोर्चे पर तैनात ब्रिटिश सैनिकों के लिए कॉफी, चाय, चॉकलेट आदि भेजने के लिए अभियान चलाता है।

मंगलवार की परेड में शामिल पेशे से मॉडल सारा लांगबॉटम ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे जवानों को कुछ अच्छी विलासिता की वस्तुएँ मिलें। अगर इसके लिए हमें अपने वक्ष दिखाने पड़ें तो हम ऐसा करने जा रहे हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार