30 सितंबर, 2009

तीस नसबंदी करो, 60 हजार लो

केन्द्र सरकार ने छोटे परिवारों का लक्ष्य हासिल करने के लिए निजी अस्पतालों का सहारा लिया है। सरकार एक दिन में तीस नसबंदी करने पर निजी अस्पताल को साठ हजार रूपए की राशि देगी। राजस्थान के 18 अस्पतालों ने इस काम के लिए मान्यता हासिल कर ली है।


केन्द्र सरकार के जनसंख्या स्थिरीकरण कोष, नई दिल्ली ने यह योजना अगस्त शुरू की। योजना में दिलचस्पी दिखाने वाले निजी अस्पतालों का राज्य सरकार के साथ करार होगा। जयपुर व सीकर के दो अस्पतालों ने एक दिन में 30-30 नसबंदी कराकर इस योजना का लाभ उठा भी लिया है।


यह होगी प्रक्रिया
नसबंदी प्रोत्साहन योजना से जुडने वाले निजी अस्पताल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी कार्यालय में मान्यता लेने के लिए आवेदन करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी उस आवेदन पत्र को परिवार कल्याण निदेशालय के जरिए नई दिल्ली भेजेंगे। बाद में केन्द्र सरकार का दल अस्पतालों के संसाधनों का मुआयना करने आएगा। अस्पताल के थियेटर, वार्ड, चिकित्सकों की डिग्री आदि का सत्यापन करेगा। इसके बाद ही इन्हें हरी झंडी दी जाएगी।

राज्य में यह योजना शुरू हो गई है, लेकिन उदयपुर से एक भी निजी अस्पताल का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
- डॉ. आर. सी. अहारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार