30 सितंबर, 2009

4000 डॉक्टरों का इस्तीफा

वेतन व भत्तों में बढोतरी की मांग को लेकर कर्नाटक के सरकारी अस्पतालों के चार हजार डॉक्टरों ने मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण निदेशक को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया। इसके अलावा 650 एड्स विशेषज्ञ डॉक्टरों के भी 5 अक्टूबर तक हडताल पर जाने की खबर है। सरकारी डॉक्टरों के सामूहिक इस्तीफे के फैसले से प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है। प्रदेश के करीब 2,650 सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवाएं ठप सी रहीं। आपात सेवाओं को छोडकर बहिर्विभाग व अन्य सेवाओं से डॉक्टर दूर ही रहे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार